Saturday, August 27, 2022

मौलाना जलालुद्दीन उमरी खडतर प्रवासाचा महान प्रवासी

मौलाना जलालुद्दीन उमरी खडतर प्रवासाचा महान प्रवासी:डॉ.सलिमखान 
 मौलानाच्या मृत्यूने राज्यात इतका गोंधळ उडाला आहे की काय बोलावे तेच समजत नाही. अजून काय लिहू? पेन कोरडे आहे. हात आणि मन दोन्ही सुन्न झाले. जवळपास 40 वर्षांची मैत्री अचानक संपली तर ते स्वाभाविक आहे. मौलानांसोबतची पहिली भेट अलीगड इन्स्टिट्यूट ऑफ रिसर्च अँड रायटिंगमध्ये झाली. त्यावेळी ते अमीर जमात नव्हते. संस्थात्मक बैठकीतही शेवटची बैठक अलीगडमध्येच झाली. त्यावेळीही ते अमिर जमात नव्हते. त्यांनी मला त्यांचे अनुयायी मानले आणि मी त्यांना गुरू मानले. हा सदाबहार संबंध संघटनात्मक नसून अध्यात्मिक होता आणि त्यामुळे हवामान बदलाचा अजिबात परिणाम झाला नाही. शेवटच्या शुराच्या निमित्ताने मौलाना यांची तब्येत बिघडली होती, पण तरीही ते सभेला हजर राहिले, पहिल्यांदाच असे वाटले की ते शारीरिकदृष्ट्या अशक्त झाले आहेत, जरी त्यांचे हृदय आणि मन नेहमीसारखे निरोगी होते. अलीगडच्या बैठकीत परिस्थिती बदलली होती. मौलानाने दृष्टीचा पराभव केल्याचे जाणवले. त्याच्या प्रकृतीवर वयाचा अजिबात परिणाम झाला नाही. या भेटीचे फलित म्हणजे त्यांचा प्रकृति आणि त्यांना निरोगी पाहिल्याचा आनंद मात्र काही महिने टिकू शकला नाही.

 हयात जिस की अमानत थी उस को लौटा दी मैं।              आज चैन से सोता हूँ पाव फैलाकर

 अल्लाह तआलाने आदरणीय मौलाना यांना स्वतःकडे बोलावले. आता ते या ठिकाणाहून बाहेर आले आहेत आणि अल्लाह जलालच्या आश्रयाला आहेत. अल्लाह मौलाना जलालुद्दीन उमरी यांना जन्नत(स्वर्गात) मध्ये ठिकान देवो,अनेक आशीर्वाद देवो. त्यांचा पुरेपूर उपयोग त्यांनी धर्मसेवेसाठी केला. त्यांच्या धार्मिक आणि चळवळींच्या सेवेबद्दल बरेच काही लिहिले जाईल. त्यांनी प्रज्वलित केलेले ज्ञानाचे आणि कृपेचे दिवे सतत तेवत राहतील. हे त्यांच्यासाठी अखंड बक्षीस आहे, पण हृदय आणि मनाला नवसंजीवनी आणि तजेला देणारे ते दिलदार व्यक्तिमत्त्व आता आपल्यात नाही. मृत्यूच्या दूताने मौलानाला मलिक-ए-बरहाकच्या दरबारात नेले. मला खात्री आहे की विश्वाचा प्रभु त्यांचे प्रयत्न स्वीकारेल आणि त्यांना सर्वोत्तम स्वर्गात उच्च स्थान देईल, परंतु फरकाच्या दुःखावर इलाज नाही. आता आमच्याकडे त्यांच्यासोबत घालवलेल्या क्षणांच्या आनंदी आठवणी आणि शुभेच्छांशिवाय काहीच उरले नाही. शराफ-ए-नियाजची इच्छा असलेली व्यक्ती दिल्लीला वारंवार फोन करते. मौलाना दिल्लीकडे झोपायला गेले. त्यांच्या शोकसंदेशातील ही कविता आपल्या हृदयाच्या स्थितीची अभिव्यक्ती आहे.

कटे सफर का थका मुसाफिर थका है ऐसा के सो गया है      खुद अपने आंखे तो बंद कर ले हमारी आँखे भिगो गया है

Friday, February 19, 2021

शिवाजी महाराज ऐकताय ना!

 


                 शिवाजी महाराज ऐकताय ना!

      ऐसे आज स्वार्थी मोठे नेते आपले नावाचा वापर आणि खोटे इतिहासचा वापर करुण मुस्लिमद्वेष फैलावून झाले.पक्ष स्थापन केले. तिथि आणि तारखेचे वाद करुण दोन गट केले.आज सत्तेसाठी एकत्र येवूनही आजही राज्यभर एक शिवजयंती एका ताराखेला साजरी करू शकत नाही. तू तुझी तारखेची साजरी कर, मी माझ्या तिथिची साजरी करणाऱ्याच्या पुरख्याना महाराज आपली समाधी ही माहित नव्हती. महात्मा ज्योतिराव फुले यांनी आपली समाधी शोधून काढ़ली.साफ सफाई करुण फुले समाधी वर वाहिली होती.अश्या वेळी कोणी आपल्या समाधी वर फुले लाथेने हटवून त्रागा करणारे हिंदू म्हणविनारे भट होते.म्हणून आजही कोणीच भटाना त्रास देत नाही.कृष्णा भास्कर कुलकर्णी याने आपल्या माथ्यावर केलेल्या तलवारीचे वार बाबत कधीच सर्व भटाना जबाबदार धरत नाही.ज्यांनी आपल्या राज्यभिषेकास विरोध केला होता आणि आपल्याला राजा मानन्यास तय्यार ही नव्हते.आजही अनेक आपली बदनामी आपली प्रतिमा मलिन करण्याचे सातत्याने प्रयत्न आज दिवसाखेर सुरुच आहे.
      अश्याच एका फेसबुक वरील आपले अवमान करन्यार्या पोस्टने मोहसिन शेख तरुण इंजीनियर जेंव्हा नाव विचारुन का कट्टर हिंदुत्ववादी हिंदुराष्ट्र सेनेच्या कार्यकर्त्या कडून होते.एका आईबापाचा आधार हिरावला जातो तेंव्हा मला आपल्याला काही प्रश्न विचारावेसे वाटते. 
     खर सांगा आपण रायगड वर आपल्या महला समोरच मस्जिद का बांधली होती?
      रुस्तमेजमा जातीने मुसलमान असतांना  आपला गुप्तहेर हेच समजल नाही.
      नुरखांन बेग सव्वा लाख फौजेचा सरसेनापति का म्हणून महाराज आपण नेमला होता ?
हा इब्राहिम गार्दी तोफाखान्याची जबाबदारी मुसलमान असताना कसा काय स्वीकारतो ?आपण मुसलमानाला एवढी मोठी जबाबदारी दिलीच कशी ?
       दौलतखानला आरमारची जबाबदारी मी समजू शकतो,कारण समुद्र गमन हिंदू धर्मात पाप आता आहे की नाही माहित नाही परंतु आपल्या काळात होती.स्वातंत्र पूर्व काळात गोलमेज परिषद नंतर इंग्लैंड वरुण  बालगंगाधर टिळक यांना समुद्र गमन केल्याची हिंदू धर्मशास्त्र नुसार शिक्षा देण्यात आली होती.या कारणाने मुसलमानच आपल्या आरमार दलात असणार हे सांगण्यास त्या वेळी कोणा ज्योतिषाची गरज नव्हती ! कबूल आहे, तरीपण आपण आरमार उभारले.
      आपला वकिल हैदर काजी, बाबा याकूत आपले गुरु,मदारी मेहत्तर आपला अंगरक्षक, घोडदल प्रमुख सीढ़ी वहाब,महाराज सगळे विस्वास पात्र महत्वाची जबाबदारी आपण मुसलमान असणाऱ्या व्यक्तिवर दिली कशी ?
महाराज ऐकताय ना ! कारण तुम्हाला ठाऊक होते.जे भी काम मुसलमान करतो बड़े इमाने ऐतबाराने करतो.अंध श्रद्धालू नसल्याने बड्या बहादुरी ने दुश्मनी सैन्याचे पराभव करतो.
     महाराज आपल्याला राजा म्हणून कोणी संबोधले,वाघ नख़्या कोणी दिल्या, आपले तैल चित्र कोणी काढले,इतिहास कोणी काय काय उपाधी दिल्या हे सांगत बसणार नाही.
     खंत महाराज,अफजलखानच्या कोठल्या पासून ते शाहस्ते खानच्या बोटा पर्यंत आपल्या इतिहासात बंदिस्त करुण,आज आपल्या नावाने आज हिन्दू मुसलमान द्वेष जेंव्हा हिंदुचे रक्षक म्हणून पसरविला का जातो हेच कळत नाही .
      महाराज हा जो भारत देश आहे है एकसंघ जो आजही आहे यात अनेक पीर संताचा ,अनेक बलिदान देणाऱ्यां स्वातंत्रविराचा मोठा वाटा आहे.आपण देश घडवला.या देशसगळ्याना सगळे कळतय,पण स्वार्थाच्या प्रेमापोटी वळत नाही. मनात बरच प्रश्न सतावत होते म्हणून आज चला ताराखेच्या का होईना शिवाजी महाराज्यांच्या शिवजयंतीला मन मोळले सोशल मीडिया आपल्याशी संवाद साधला.भविष्यात हिन्दू मुस्लिम सलोख्याचे संबध आणखी मजबूत होतील हे निश्चितच..हे मात्र खरे. 

अफजल सय्यद, अहमदनगर,
पक्का टक्का महाराष्ट्रीयन मुसलमान

बुढापा समझने इंसान की बुढा होना जरूरी है !!!

 


बुढाबुढापा समझने इंसान की बुढा होना जरूरी है !!!


इंसान  बुढा कब होता है?

 यह सवाल हम सबकी बडी परेशानी में डाल देता है. 

क्या मैं बुढा हो गया हूँ ? 

ये जानने की कोशिश ही हम सबको बड़े अजीब उलझन में डाल देती है.

क्या मैं सच मे बुढा हुँ? 

मेरी उम्र के सलमान,शाहरुख,आमिरखान देखकर दिल है के मानता नही के मैं बुढा हुआ हूँ .मगर आईने के सामने से जब भी गुजरता हुँ, दाढ़ी की सफेदी और चेहरे की झुर्रियां अपनी औकात में रहने के लिए मजबूर कर देती है.

यह अलग बात है के,जिस्म के २०६ हड्डियो का दर्द कनारती पिपानी बजने पर कही बार दर्द की गोलियां लेने मजबूर कर देता है.

साथ दर्द की दवाइयां न वक्त न लेने की वजह से बच्चे मुझको डाँटते कहना मुनासिब या उचित नही,पर स्नेह,प्यार,फिक्र से बातचीत करते है.जब कोई बच्चा या उन्हीका दोस्त चुगली करता यह भी कहना मुनासिब नही, वॉलीबॉल खेलते जब कभी गलती से मैदान में बॉल लेते वक्त बॅलन्स छूट जानेसे जमीन पर गुलाटी खाली तो फ़िक्रमंदीसे शिकायत करते है.

"अच्छा हुआ थोडे में मुसीबत टली.आज चाचा बहोत जोर से गिर गए.अच्छा हुआ कुछ लगा नही." 

यह हदर्द की बात सुनते ही,मेरे अपने तजर्बे या अनुभव को महसूस करते,यकीनन कोई भी औलाद को लगता हैं, उसे अल्लाउदीन का जीन सामने दिल की फिक्र को समझकर सामने आकर ये भी ना कहे

 "क्या हुक्म है, मेरे आका? "

बस झट से अब्बा को सामने लाकर खड़ा करे. ताकी सारी भडास अब्बापर  निकाल सके. लेकिन अच्छा है ,चिराग अल्लाउद्दीन के पास ही रहा,अब ना अलाउद्दीन का चिराग है ना जीन.वर्ना वो सारी फिक्रमंदीवाली भडास मेरा ही बच्चा मुझ पर निकालता. गर मेरे बच्चे के पास अल्लाउद्दीन का होता.जब तक उसकी और मेरी मुलाकात होती.बहोत सारा गुस्सा पीकर नम हो जाता है.यह दावा मैं अपने तजुर्बे से कह रहा हूँ. 

     मुझे याद है! मेरी अम्मा को पैरालिसिस होने का असर बाये हाथ पैर पर हो गया था.कुछ दवाइयों और कुछ मालिश से लगभग खड़े रहकर चल सकते थे. मगर पेरेलिसिस का असर से चलते वक्त गिर जाने के असरात बड़े थे.अम्मा को चलते आना ये खुशी हम लोगों केलिए थी. अम्मा धीरे धीरे घर से बाहर निकलने लगे.अब बाहर की हद इस तरह बड़ी के,एक रोज मैं घर पर जल्दी चला गया. घर मे अम्मा नजर नही आये.

बीवी से पूछा "अम्मा कहा है." 

उसने जवाब दिया "बहोत देर से नही दिख रहे है.शायद आज पड़ोस में बैठे होंगे."

मैंने आसपड़ोस पूछताछ की ,लेकिन दिखाई नही दिये.अब पैरोतले की जमीन खिसक गयी थी.क्योंकि बाहर बारिश हो रही थी.रास्ते खराब होने के वजह से कीचड़ हो चुका था.दिलो दिमाग पर दुश्मन ना सोंचे वो खयाल में ले जा रहा था.

     सब रिस्तेदारों के घर जाकर तहक़ीक़ सुरु की,मेरा ही गुस्सा अब आपे से बाहर हो रहा था.कही गिर तो नही गये.घर पर किसीको कुछ तो कहते.अब कहा गए होंगे.सोंच रुकने का नाम ही नही ले पा रही थी.आखिर अम्मा अपने बहन के यहाँ नजर आये. तो गुस्सा पूरी तरह फुट पड़ा था.अम्मा से ऊंची आवाज में बात हो रही थी.

"कम से कम घर में कुछ बता कर आते." 

मेरे पूछने पर वो जवाब देते."क्या तू आने देता!"

बहोत देर बहस चलती रही.अम्मा हार कहा माननेवाले थे.आखिर माँ जो ठहरी! 

    अम्मा सहीसलामत देखकर पहले ही हमने राहत की सांस ली थी.मगर ग़ुस्सेका उबाल जो था. तो निकलने पर अब खामोश हो चुका था. आखिर घर मे सब को सख्त ताकीद देनी पड़ी की अम्मा पर ध्यान दिया जाए.अब्बा पर किसी का कंट्रोल चलता ही नही था.मेरी अपनी जुबान तो हमेशा उन्ही के सामने खामोश रहती.पर एक बात हमेशा से मेरी अपनी जुबान पर बार बार जुबान पर  रहती, जो आज मेरे बच्चो के जुबान से सुनाई  देती है और मेरे कानोपर भी आती रहती.जब किसी दोस्त के सामने  बच्चे शिकायत करते है और दोस्त हमदर्दी जतलाते हुए हमें सेहत की फिकर करने के लिए समझाते है.

"अम्मा और अब्बा सुनतेच नही." 

अक्सर बुढे माँ बाप के बारे में भी ये बच्चों की आम राय है की "वो सुनतेच नही."

     मगर माँ बाप लंबी जिंदगी जो जी लेते है और जिसके तजुर्बे से वो यह तय करते है. अपने औलाद को अपनी वजह से कोई तकलीफ ना हो जाये,जो उन्होंने झेली है.वह अपनी फिक्र खुद लेना चाहता है.बिस्तर पर बीमार पडने का डर दिल को डराने लगता है.अपनी महंगी दवाइयां का बोझ अपने बच्चे पर ना पड़े इसका भी डर बने रहता है. अपने किसी वजह से बच्चे के हँसते खेलते संसार मे कोई गम भरा साया ना असर कर जाये! उससे बचाने के लिए जिस्म में दर्द छुपाये चेहरे पर मुस्कुराहट लिए जिंदगी बसर करता है.कुछ जिंदगी की छोटी बड़ी गलतियाँ  का अहसास और असरात कबुल कर रब का एहसान मानते हुए, किसीसे बिना शिकायत किये,दुनिया को अलबिदा करने का इंतजार करता है.

     लगभग हर माँ बाप  और उसके औलाद की जिंदगी एक सी ही होती है.मगर सच ये भी है.अपने जवानी में अपने बूढ़े माँ बाप की दर्द और फिक्र समझमे आती ही नही.दिखाई देते है तो सिर्फ उनकी चिड़चिड़ापन और हटेलापण.यही बात तब ही समझमे आता है,तब इंसान बुढा हो जाता है.जाने अनजाने में हमारेसे  बहोत सारी गलतियो अपने माँ बाप को तकलीफे सहने पड़ती.जब समझ में आती ,बहोत देर हो जाती है .माँ बाप दुनिया से चले जाते है और हम बुढापे की जिंदगी जीना सुरु कर देते है. 

     जिंदगी के बचपन,जवानी और बुढापा ये तीन मरहले(टप्पे) है.जिसमें बचपन से जवान भी गुजरता और बुढा भी.इसलिए बचपन के दुख दर्द को समझना आसान होता है.

जवानी गलतियाँ और दर्द को भी समझना आसान होता है,क्योंकि बुढापा जवानी से गुजरता है.

लेकिन बुढापे दुख दर्द को सनाझना आसान नही होता.जब तक इंसान को खुद को बुढापा नही आता. बुढोंकी नसीहते बच्चो को शिकायते लगने लगती है.बदलते वक्त के साथ उनकी हर बात पुरानी बच्चे और जवानों के दिल मे घर कर देती है और बुढो की समझने के लिए,कोई किताब है ना कोई सिलयाबस, ना कोई ट्रेनिंग है ना कोई क्लास.इसीलिए इतना आसान नही बुढापे को समझना! हकीकत जिंदगी मे बुढापे को गर है समझना ,इंसान को बुढा होना जरूरी है.



अफजल सय्यद

अहमदनगर

Wednesday, November 18, 2020

बचपन वक्त से पहले ही बडा हो जाता है!तो....


बचपन वक्त से पहले ही बडा हो जाता है!तो....


     बचपन की नटखट यादे हर इंसान जब तक उसकी जिंदगी होती है,वो कई बार याद कर जी लेता है.

कभी माँ बाप और रिश्तेदारों के संग,कभी दोस्तों के संग,कभी आस पड़ोस, मोहल्लेवालो के संग,स्कूलों के दोस्त,मास्टरों के संग,खेल कूद के मैदानों संग.अच्छा हो या हालात से बदतर बचपन हर शख्स यादगार बना ही जाता है.जिसे याद कर कोई भी इंसान मायूस नही होता.इंसान की खासियत तो ये भी है के,वो अपने साथ अपनो का औलाद,भाई बहन,नाती पोती,भी बचपन आसपड़ोस के जो जो करीबी है,जानवरों हो परिंदों सभी का बचपन यादों में बार बार यादों बस जाता है.

     हाथ मे बहोत सारे गुब्बारे (बलून,फुग्गे)लिए लड़की बार बार मेरे शॉप के सामने के रास्ते से इधर से उधर गुजर रही थी. हर बार शॉप में खड़े कस्टमर को देख खड़े रहती शायद कोई गुब्बारा उसीसे खरीदे.हर बार वो आती,यो मैं अपने काम मे व्यस्त रहता.मगर उसके हाथ मे पीले रंग के मुस्कुराते गुब्बारे उस लड़की के आने जानेवाली हरकत का अहसास कराते.अब मैं थोड़ीसी फुरसत में था.फिर वो लड़की मुस्कुराते गुब्बारों को हाथ मे शॉप के सामने आकर रुक गयी.उसकी के साथ एक कस्टमर भी आ गया. गुब्बारेवाली लड़की ने गुब्बारा खरीदने के लिए हाथों से ईशारे से चेहरे पर मासूमियत दिखाई दे रही थी.शायद उसी मासूमियत को देखकर शॉप की पायरी चढते कस्टमर ने गुब्बारेवाली लडकी से गुब्बारे की कीमत पूछी,तो लड़की ने दो उंगलियाँ दिखाई. शॉप की पायरी चढ़ते वक्त गुब्बारेवाली लड़की उसके पीछे थी,इसलिए उसे कुछ समझ मे नही आया. 

     गुब्बारेवाली लडकी ने शॉप में खड़े कस्टमर को हाथ हिलाकर गुब्बारे लेने के लिए इशारे में कहा, फिर कस्टमर ने कीमत पूछी अब के बार लड़की ने फिर दो उंगलिया दिखाई. अब उसकी हरकत मेरी समझमे आया की गुब्बारेवाली लड़की जबान से बोल नही सकती.कस्टमर के भी बात समझमे आयी,गुब्बारे बेचनेवाली मासूम लड़की मुक्की है. ये अहसास होते ही दयाभाव  रहम हमारे दिल पे तारी हो गया.क्यो की हमे अपने बच्चे याद आये और उनका और हमारा बचपन.

     अच्छे कमाने की उम्र तक हमारे बच्चों को या हमे हमारे माँ बाप ने भीड़वाले रास्तो पर जाने से मना करते थे.आज भी हम अपने बच्चो को संभाल कर चलने की हिदायत देते है.दीपावली फेस्टीवल होने के कारण सड़क पर कपड़ा बाजार को खरेदी जाने आने वाले की ट्राफिक थी  ये लडक़ी तो बार बार मेरे शॉप के सामने के भिड़ावाली सड़क से अकेले ही हाथ मे गुब्बारे बेचने के लिए आ जा रही थी. मैने लड़की के हाथ मे गुब्बारे पर नजरें डाली (जो फोटो में दिखाई दे रहे है) तो लग रहा था,वो मुझसे मुस्कुराते हुए मानो समझा रहे थे.कभी बचपन वक्त से पहले बडा हो जाता है!तो....


अफजल सय्यद

12/11/2020

फोटो सैमसंग जे 2

अहमदनगर

 

खेलब चाहे जो भी हो मैदान में खेलना जरूरी है.मैदान , मोबाईल और हम.....



 खेलब चाहे जो भी हो मैदान में खेलना जरूरी है.मैदान , मोबाईल और हम.....

आप के सामने एक छोटे से वॉलीबॉल मैदान की तस्वीर है और कुछ बच्चे कहना मुनासिब नही,खिलाडी कहना ही बेहत्तर होंगा. जो मैदान की साफ सफाई करते नजर आ रहे है.ऐसे नजारे ,ऐसी हरकत बढ़ते हुए शहरीकरण के देखने ही नही मिलती.याने शहरे मैदानलेस बन गयी है या बसाई जा रही है.और जब शहरे मैदानलेस होंगी तो यकीनन बच्चो  के मस्ती की शक्लें भी बदलेंगी. बच्चा हसता खेलता नही,बल्कि चीड़ चिड़ा बन जायेगा.जिसके असरात आजकल के बच्चे में दिखते है.बच्चों में चिड़चिड़ापन बढ़ गया है.

ये क्यों हो रहा है? 

मोबाइल! क्या ये सच है?

आज के दौर में मोबाइल एक गुमानी दुनिया,भरामवाली दुनिया, चमकीली दुनिया,वर्चुअल वर्ल्ड जिसका हर कोई मर्द हो या औरत,बूढा हो या बच्चा दीवाना बन गया है.घंटे नही बल्कि दिन दिनभर मोबाइल में मुब्तिला रहता है.इस हकीकत से इन्कार किसीको हो ही नही सकता.

मोबाइल फोन अब दूरदराज जे अपनो से या कारोबार की गरज तक सीमित नही है.मोबाइल ने दुनिया छोटे से स्क्रीन में  सीमित या कैद किया.साथ आश्रफुल या श्रेष्ठ कहे जाने वाले इंसानी बिरादरी को वश कहे या ताबे बचपन से करने लगा.कई माँ की शिकायत कहे,या मिजाजखोरी कहे कहती है,बच्चा हाथ मे मोबाइल होतो खाना खाता है.हाथ से मोबाइल ले तो चिल्लाचिल्ला कर रोता है.कई बच्चे को गुमानी दुनिया का कार्टुन मोबाइल पर लगा कर दे तो खामोश. बच्चो को मोबाइल ऐडिक्ट कराने में माँ का बड़ा किरदार नजर आ रहा है.एडिक्ट बच्चा अब कार्टून देखते देखते कॉर्टून का किरदार बन चुके है.तरबियत का सबक,संस्कार के पाठ पढ़ानेवाले के घर भी गुमानी मायाजाल से बचे नही.

जिसकी खास वजह है,बढते शहरीकरण के वजह से घटते मैदान और मोबाइल के गुमानी गेम जैसे कई सॉफ्टवेयर का मायावी कमाल.

अब हम को हम में जब टटोलने से पता चलता है.हमने अल्लाउद्दीन की चिरागसा एंड्रॉयड मोबाइल को समझ लिया और उसे खरीदने की चाह ने खुदको कर्जदार बना दिया.

हमने मोबाइल से सोशल मीडिया जे जरिये पाँच हजार फ्रेंड्स तो बनाए अक्सर को हम जानते तक नही.वक्त अपनो को नही दे पा रहे.जिसे जानते ही नही उन्हींसे चाट कर रहे है.

पिछले कई दिनोसे एक ही बात की चर्चा है.नवजवान बच्चे मोबाइल में फंसे हुए है.बस चर्चा ही चर्चा है.

हमारे मोहल्ले के हाल यही था.कुछ बच्चे  मिलकर मेरे पास आये.मोहल्ले जब शाम हम बच्चे एक जगह जमते है तो बहोत सारे मोहल्लेवाले ऐतराज करते है. मैंने हमारे मोहल्ले के पासके ओपन स्पेस में खेलने को कहा.बच्चे वहाँ जमाना और खेलना सुरु किया.बच्चे वॉलीबॉल खेलने लगे.कुछ वहाँ भी ऐतराज जताने लगे.बच्चे डंटे रहे.मोहल्लेवाले भी धीरे धीरे उनके साथ देने लगे.मैदान में वॉलीबॉल खेलने बाहर के मोहल्लेवाले भी जमने लगे.खेल में रंगत आने लगी.बहोत सारे बच्चे मोबाइल की वहमी दुनिया से दूर हो गए.अब वॉलीबॉल की चर्चा पूरे इलाके में होने लगी और धीरे धीरे एक से दूसरी जगह वॉलीबॉल के मैदान बनाकर खेलते हुए नवजवान दिखने लगे है.अब हमारे इलाकेमें 200 से ज्यादा बच्चे हर रोज खेलते  है.

आप जो फोटो देख रहे है, ये वो मैदान है.जिसके लिए नवजवान बच्चे काम करते हुए दिखाई दे रहे है.

फिक्र सब कर रहे है और कह रहे है,हमारे बच्चे मोबाइल में फंसे हुए है.इसलिए आनेवाले दिनोंमें हम सब को ये कोशिश करनी चाहिए.छोटे छोटे ही सही मैदान को अपने बच्चों को खेलने के लिए मैदान का इस्तेमाल करना चाहिए.खेल चाहे जो भी हो मैदान में खेलना जरूरी है.गर बात समझे ......


अफजल सय्यद, 

अहमदनगर.

Tuesday, August 4, 2020

शमशान मे चिता ,कब्रस्तान में दफ्न रोज बच्चे जवान बूढ़े कोरोना के डर से हो रहे है.


                                         न्यूज वैल्यू
शमशान मे चिता ,कब्रस्तान में दफ्न रोज बच्चे जवान बूढ़े कोरोना के डर से हो रहे है......

अब हम सब भारतीयों की जिम्मेदारी है,कदम से कदम मिलाकर एक साथ खड़े रहने की,क्यों कि सरकार की कोशिश अब कम पड़ रही है.ये भी हकीकत है .....
हालात तो अब देश मे ये है कि,अपने ही मोहल्ले, अपने  पड़ोसी,अपने दोस्त अहबाब,अपने रिश्तेदार,को अचानक मरते हुए देखना पड़ रहा है.जिसमे हर मारनेवाला कोरोना का है? पिछले छह महीनोसे सुबह शाम कोरोना सुन सुन कर,कोई कैसा भी मरा हो, कोरोना ही से मरा है यह गलतफहमी की चर्चा से कई नागरिकोमे कोरोना की दहशत का असर इस तरह छा गया है कि,इन दिनों बारिश के मौसम में बारिश और बादल की वजह से बदलते पानी से बहोत सारी एक दुसरेसे फैलने वाली (वाइरल ) बीमारियाँ भी अपना असरदार जोर हर साल की तरह दिखा रही है.
जिसमे पानीसे भिजने से सर्दी,खाँसी, बुखार होता है वैसे ही बारिश का पानी नदी नाले से बहते कुए,तालाब,डैमों में जमता है.जिसमे कई जीवजंतु होने से जल निर्जन्तुकरण विभाग भी सोंच में पड़ता है ,ज्यादा मात्रा में दवा का मिश्रण भी नागरिको के आरोग्य को नुकसान पहोचाती है,कम दवा का मिश्रण भी डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फ्लू ये सब जानलेवा बीमारियाँ को निमंत्रण देता है.ये बीमारियां हर साल इनता असर छोडती है, बहोत बड़े पैमाने पर हमारी सरकारी आरोग्य यंत्रणा काम पर जुटी होती है.और बीमारियों को नियंत्रण में लाने में प्राइवेट अस्पतालों काम करते है. फिर भी बीमारिया हर साल आती ही रहती है,इस साल कोरोना के लंबे काल के असर से दुर्लक्षित सी हो रही है और मिलती जुलती असरात (सिम्टम्स) के कारण डॉक्टर का डायग्नोसीस उल्टा होने से बीमारको मौत और रिश्तेदारों को पैसे का भारी भुगतान करना पड़ता है.
बड़े अस्पताल मे  बहन के  के नजदीकी एक रिश्तेदार की अम्माको रूटीन बीपी चेकिंग के लिए अस्पताल लेजाया गया.बीपी जरा बढ़ा हुआ था,तो कोरोना चेकिंग को ले जाने लगे,सामने पीपी किट पहने हुए देख बीपी और बढने लगा बेटे ने जब माँ को अस्पताल ले आया तो माँ नार्मल थी.अस्पताल के उतार चढ़ाव में थोड़ा बीपी बढ़ाना लाजमी था.मगर कोरोना चेकिंग की बात सुनी तो हालात बीपी बढने से सास लेने में तकलीफ होने लगी थी.बेटे ने माँ की हालत को समझा और कोरोना टेस्ट बिना ही घर अपने जिम्मेदारी पर ले आया.अम्मा अस्पताल से घर वापसी पर नार्मल हो गयी.इस घटना से आजतक नार्मल ही है.मगर ऐसी बहोत सारे लोग ऐ सी घटनाओं के शिकार हो कर मर जाते है और इल्जाम कोरोना पर क्योकि कोरोना का कोई रिपोर्ट आपको दिखायी जाती ही नही.कोरोना हर डॉक्टर के दिलोदिमाग़ पर छाने के वजह से अव्वल टेस्ट सिर्फ कोरोना दांत का दर्द होतो कोरोना,कान का दर्द होतो कोरोना,पेट दुखे तो कोरोना टेस्ट. हम सब जानते है अब तक कोरोना का कोई इलाज नही हैं सिर्फ क्वारणटाइन ही एक मात्र इलाज इसी मानसिकता की वजह से टेस्ट रिपोर्ट पर कोरोना का निदान और अपूर्ण टेस्टिंग के सुविधा से देरी के वजह से इलाज में देरी और देरी कारण तबियत ज्यादा खराब होती है और प्रभावी इंजेक्शन की वज़ह से कुछ जाने गवाने पडी. हकीकत ये भी है के कोरोना के दिन रात की रट सब बाते छुप  गयी.
 मेरे मोहल्ले में जब दो दिन में पांच जाने गवाई है,जिसमे तहकिक से बात ये सामने आयी है कि,हार्ट ,शुगर,बीपी का मरीज  अपना सर्दी बुखार की वजह से कोरोना के फैले गलत फहमियों के कारण दवाखानों में नही जा रहे है.दवाखानों में जाने जे बाद खून पेशाब बीपी चेक कराने से पहले कोरोना टेस्ट चेक कराने के बाद रिपोर्ट के आने तक बीमारी हद पार कर रही है नतीजन मौत असर कर रही है.सर्दी की तरफ को नजरअंदाज करने से न्यूमोनिया और न्यूमोनिया से मौत का शिकार हुए है.ये सब बातें सामाजिक दर्द रखनेवाले डॉक्टरोंसे से चर्चा मालूम हुई है. 
सरकारी प्रतिबंद ने भी बहोत सारी जाने ली है.अपने ही बाप के मय्यत में शामिल न होने का गम से भी लोग मरे है.इनकम बंद होने के गम (टेंशन) भी बहोत मारे है.कोरोना के नाम पर सब दब गया है.इससे भी दुखद बात ये है के, मीडिया ने इतना भय फ़ैलाया के अपने ही अपनो के अंतिम संस्कार से भागे है ये भी हुआ है  कोरोना के नाम से फैलाये गए भय के कारण.क्योंकि इंसान सब से ज्यादा गर डरता है,वह मृत्यु से याने मरने से. दर ने रिश्तों से दूर कर दिया.उसी डर ने इंसानियत को इंसानों से दूर कर दिया.
सब से एक अपील है कि, कोई भी बीमारी की नजरअंदाज ना करे.अपना इलाज कराये,खासकर बीपी,शुगर,हार्ट की बीमारी,एसीडिटी का प्रभाव राखनेवाले अक्सर ध्यान देते ही नही.अपना रूटीन चेकअप कराते रहे.और डॉक्टरो से भी अपील है सामाजिक जागृति के लिए आपका आगे आये.साथ ही कोरोना की रिपोर्ट से पहले डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारी की भी जांच करवाएं ताके सही डायग्नोसीस होकर मरीज अच्छा होकर उसकी जान बचे.हर इल्जाम में कोरोना बे वजह बदनाम ना हो,कोरोना का इलाज नही है और बहोत सारे कोरोना के मरीज अच्छे होकर घर आये है.ये हकीकत है.तो अब जानेवाली जाने अचानक बढ़ रही है. वजह कोरोना हम सब के दिल मे डर पैदा कर गयी है.प्लीज् प्लीज प्लीज् अपने दिल से कोरोना का डर निकाले. छोटेसे छोटे दुखने को नजरअंदाज ना करे....
सामाजिक जागरूता के लिए हम सब हमिलकर काम करे.
सरकार सभी हालत को कड़क नियमों को शिथिल करे 

अफजल सय्यद
संपादक, न्यूज एडिटर, अहमदनगर

Monday, July 20, 2020

ऊर्दू,अरेबिक, पर्शियन, फ़्रेंच लैंग्वेजेज सीखने में रोजगार के बड़े मौके - प्रो. शाहिद खोत सर


ऊर्दू,अरेबिक, पर्शियन, फ़्रेंच लैंग्वेजेज सीखने में रोजगार के बड़े मौके - प्रो. शाहिद खोत सर


 प्राइम चर्चा में 10 th, और 12 th के बाद लैंग्वेजेज( भाषा)में  बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है.इस विषय को लेकर प्रोफेसर शाहिद खोत सर ने मार्गदर्शन (रहनुमाई) किया.शाहिद खोत सर ने कहा के, अक्सर बच्चे समझ नही पाते के 10th और 12th बाद क्या किया जाये.और पैरेंट भी नही जानते के बच्चे के किए क्या मुनासिब है और क्या नही? जो कुछ थोड़ा बहोत जानते है, उनकी अक्सर ख्वाहिश होती है अपना बच्चा डॉक्टर या इंजीनियर बने.मगर ये सब बच्चो की सलाहियत पर निर्भर होता है.बहोत सारे बच्चे अपने दोस्तों की वजह से अपना कॉलेज चुनते और अपनी साइड भी तय करते है.यह सब इस वजह से होता है कि,कोई सही गाइडेंस करनेवाले नही होते है.लेकिन आज के टेक्नोलॉजी के दौर में झुम प्राइम चर्चा और बहोत सारी संघठन अलग अलग ऑनलाइन प्रोग्रामस ले रही है.जिसका फायदा अब सबने उठाने की जरूरत है.जिसका एक हिस्सा के आज मै उर्दू, अरबिक,पर्शियन, फ्रेंच दीगर लैंग्वेजेज की करियर बनाने में कितने कारगर है.ये बताने आया हुँ. 
शाहिद सर अपनी निजी जिंदगी की बात बताते हुए कहते है.मुझे कोई बतानेवाला नही था.मैंने पहले बी.कॉम किया.बाद एम कॉम,फिर उर्दू में एम.ए. किया और आखिर में मैंने अरेबिक किया और प्रोफेसर बन गया.लंबा सफर कोई बतलानेवाला  नही था.बचपन मे वालिद गुजर चुके थे.माँ और बड़ेभाई पढ़ाई पढ़ाई के बारे में कुछ नही जानते.सिर्फ पढ़ने की हिदायत करते थे.उनकी दुआ का असर है,जो देर बाद मंजिल मिल ही गयी दोस्त बिरादर भी कुछ भी नही जानते थे.इस बात को महसूस करते हुए आज आपको तजुर्बात और आज के वक्त में अरबिक में बहोत सारे रोजगार के मौके है.हमारे बच्चे इसको समझे और फायदा उठाये.
मदारिस के बच्चो को भी बहोत फायदा है .इसकी तफ़सीर में कहा,मदारिस के बच्चे बहोत सारा अरबी जानते है.मदरसों से पढाई के बाद इमामत की सोंचते है.वहाँ भी जगह खाली नही होती है.फिर गुरबत और बेरोजगारी का मुकाबला करना होता है.मदारिस के बच्चे मदारिस के पढ़ाई बाद आगे असरी तालीम से अरबिक वा पर्शियन डिग्री हासिल कर करते है तो बहोत सारे काम जिससे बड़ी आमदनी हासिल कर सकते है.जिस पर हमें खास तवज्जो देने की जरूरत है.अरबी बहोत बड़े पैमाने पर बोली जानी वाली जबान है.जिसका बहोत बाद मार्केट है. वैसे अरबी दिनी एतेबार से भी समझना बहोत जरूरी है.
प्रोफेसर शाहिद खोत सर ने हर वो बात बतलाई जिससे फायदा हासिल हो सके.साथ ही आनेवाले दिनों ऑनलाइन अरबी क्लास बात पर बात की के गर बहोत सारे लोग शामिल हो तो वो भी जरूर सुरु की जाएंगी.जो अरबिक डिग्री लेना चाहते है.तो हर तरह की मदत रहबरी करने की बात कही है.बहोत अहमबाते से लोगो को बात समझाने की कोशिश की है.
अहमदनगर झुम प्राइम चर्चा  के जानिब प्रोफेसर शाहिद खोत सर का शुक्रिया अदा किया गया.महाराष्ट्र के मुख़तलिफ़ इलाको से लोगो ने ऑनलाइन हिस्सा लिया.बहोत सारे स्टूडेंट्स को इस का फायदा जरूर होंगा. इंशाअल्लाह....
अफज़ल सय्यद
एडीटर,न्यूज वैल्यू, अहमदनगर.