Monday, April 6, 2020

एक अपील न्यूज व्हलुज की


बेंगलुरु में पिछले ४८ घंटे में एक भी करोनाबाधित पेशंट नही मिला.
     पुणे में एक दिन में लगभग ३० पेशंट पाए गए है.महाराष्ट्र में पुणे,मुंबई के साथ करोना बाधित पेशंट की गिनती बढ रही है.राज्य सरकार दिन रात करोनामुक्त कराने का प्रयास कर रही है.और राज्य सरकार को हम सब के साथ की जरूरत है.
     करोना महामारी को रोकने के तुम्हारे धन की जरूरत है ना श्रम की जरूरत है. हमको अपने घर मे ही ठहरना है. अमेरिका इटाली को करोना महामारीने अपनी लपेट में के लिया है.जिसका परिणाम रोज सेकडो लोगकी मौत हो रही है. हम अब तक दूसरे स्टेज में है.तीसरे स्टेज में न जाए,इसलिए हम सबको सावधान रहना है.
सावधान रहना याने अपने आप को घर के बाहर निकलने से खुद को ही खुद पर पाबंदी लगानी है.हमारी पाबंदी खुद को करोना से बचाती है,अपने परिवार को बचाती है,अपने गली मोहल्ले को बचाती है,अपने समाज को बचाती है,अपने शहर को बचाती है,यह भी बड़ा सतकर्म है.
न्यूज व्हलुज हम सब को अपील करती है.
"हम सब मिलकर स्वस्थ भारत के लिए करोना मुक्त करवाने अपना अपने ही घर मे ठहकर अपना बहुमोल योगदान दे"

No comments:

Post a Comment